Barabanki News : सीआईसी क्रिकेट अकादमी ने 9 विकेट से जीता मैच, सुलभ सिंह चौहान बने Man of the match

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बाराबंकी : लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट ग्राउंड पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही विंटर चैलेंजर ट्रॉफी में गुरुवार को खेले गये मुकाबले में सीआईसी क्रिकेट अकादमी ने ब्लेज 11 को 9 विकेट से हराया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ब्लेज 11 टीम तुषार के 27 रन, वात्सल्य श्रीवास्तव के 25 रन, आर्यमांश पांडे एवं उत्कर्ष के 13-13 रनों की बदौलत 30.1 ओवरों में 131 रन ही बना सकी। सीआईसी क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुलभ सिंह चौहान ने 5 विकेट, ऋषभ यादव ने 2 विकेट, शिवांश त्रिपाठी एवं प्रत्यूष सोमवंशी ने क्रमशः 1-1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीआईसी क्रिकेट अकादमी ने गोपी कृष्णा के नाबाद 73 रन एवं ललित कुमार के 57 रनों की बदौलत 15.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। सीआईसी क्रिकेट अकादमी की तरफ गेंदबाजी करते हुए आदर्श कुमार सिंह को एक विकेट मिला। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीआईसी क्रिकेट क्लब के सुलभ सिंह चौहान को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए दिया गया।

इस मौके पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, उपाध्यक्ष तारिक जिलानी, सचिव डॉक्टर चौधरी अहमद जावेद, सहसचिव अंकुर माथुर और लॉर्ड बालाजी क्रिकेट ग्राउंड के मैनेजर गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Bahraich News : प्रतियोगी छात्र की मौत पर सियासत, सदन में इस का मुद्दा उठायेगी सपा

संबंधित समाचार