लखनऊ: Axis Bank की नई शाखा का डीआईजी ने किया उद्घाटन, मिलेंगी यह खास सुविधायें

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के पुलिस मुख्यालय स्थित एमआर गोमती ग्रीन्स में एक्सिस बैंक की नई शाखा का गुरुवार को डीआईजी रविशंकर ने फीता काटकर शुभारंभ किया है।

इस अवसर पर एक्सिस बैंक के सर्किल हेड कुनाल गुप्ता ने कहा कि बैंक पर ग्राहकों का भरोसा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसका नतीजा पूरे देश में बैंक की 5 हजार शाखाओं के रूप में सबके सामने हैं। इसके अलावा बैंक के मोबाइल ऐप को भी काफी सराहा जा रहा है। वहीं इस दौरान बैंक के सर्किल हेड (लायबिलिटी सेल्स) अली हमजा ने कहा कि एक्सिस बैंक के इस ब्रांच में भी बैंक की अन्य ब्रांचों की तरह खाताधारकों समेत अन्य ग्राहकों को होम लोन, कार लोन और बिजनेस लोन की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Students Protest : प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन सफल, एक दिन में होगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

संबंधित समाचार