Students Protest : प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन सफल, एक दिन में होगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों की मेहनत रंग लाई है, उनका आंदोलन सफल रहा है। छात्रों की प्रमुख मांग को यूपी सरकार ने मान लिया है और पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को एक दिन में कराने का निर्णय लिया है। दो दिवसीय परीक्षा और नार्मलाइजेशन (मानकीकरण) के विरोध में धरना दे रहे छात्रों की मांग को मानते हुये उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिवस में कराये जाने का निर्णय लिया है। 

दरअसल, प्रयागराज में आंदोलन कर रहे छात्रों की मांग का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है, जिसके बाद यूपीपीएससी की गुरुवार शाम एक बैठक हुई, जिसमें पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को एक दिन में कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक अभी जारी है और इस बारे में विस्तृत आधिकारिक जानकारी का इंतजार है। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा है। उन्होने बताया कि आरओ/एआरओ(प्रा.)परीक्षा-2023 के लिए आयोग ने समिति का गठन किया है। यह समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीघ्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। गौरतलब है कि नार्मलाइजेशन प्रक्रिया को रद्द कर 'वन डे वन शिफ्ट' परीक्षा की मांग को लेकर छात्र पिछले तीन दिनो से यूपीपीएससी दफ्तर का घेराव कर रहे हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा बलों से झड़प भी हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: लोक सेवा आयोग पर छात्रों का प्रदर्शन हुआ उग्र, पुलिस से नहीं संभले हालात, एसटीएफ को बुलाया गया

संबंधित समाचार