बहराइच: तेंदुआ और बाघ के बाद कुत्ते के हमले से परेशान लोग, 7 लोगों को काटा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीएचसी से भेजे गए जिला अस्पताल 

बहराइच, अमृत विचार। जंगल से सटे गांवों में अब कुत्ता लोगों को परेशान करने लगा है। शुक्रवार सुबह तीन गांवों में कुत्तों ने बालक और वृद्ध समेत सात लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। सभी को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हमलों से गांवों के लोग दहशत में हैं। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे हुए ब्लॉक मिहिपुरवा के गांव हैं। यहां के गांवों में अक्सर बाघ, तेंदुआ और मगरमच्छ का हमला होता है। लेकिन अब कुत्ते भी गांव के लोगों पर हमला करने लगे हैं। जंगल से सटे कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत मंझरा निवासी 

मायावती (40) पत्नी मतन और छोटकन (60) पुत्र मक्का पर शुक्रवार सुबह कुत्ते ने घर के सामने हमला कर नोच डाला। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरगिट्टी बाजार निवासी रोहित (8) पुत्र राम निवास, जनमेजय (17) पुत्र मुनीम पोरवाल, अंजलि (4) पुत्री संजय और दीपक (10) पुत्र सर्वेश पर हमला कर घायल कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के मझरा गांव मीनाक्षी (75)पत्नी हिरवन पर भी कुत्ते ने हमला किया। सभी को परिवार के लोग सीएचसी ले गए। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इमरजेंसी के डॉक्टर मनोज चौधरी द्वारा सभी का इलाज शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें- बहराइच: विधायक सरोज सोनकर आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान का किया शुभारंभ, कहा- बिरसा मुंडा के बताए रास्ते पर आगे बढ़ें समाज के लोग

संबंधित समाचार