लखीमपुर खीरी : छेड़छाड का विरोध करने पर महिला, उसके भांजे को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का है आरोप, रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के एक मोहल्ले की महिला ने मोहल्ले के ही एक युवक पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने, विरोध करने पर उसे और उसके भांजे की पिटाई करने का आरोप लगाया है। सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी उसके दो पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

शहर निवासी एक महिला ने बताया कि घटना गुरुवार की दोपहर करीब  3:30 बजे की है। उसके पति काम से बाहर गए थे। वह घर पर अकेली थी। मौका पाकर मोहल्ले का जसकरन राज घर में घुस आया। उसे गलत नीयत से पकड़ लिया और छेड़थानी करने लगा। शोर मचाने पर भांजा भी मौके पर आ गया। भांजे के साथ मिलकर उसने जब विरोध किया तो आरोपी ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोरशराबा होने पर आसपास के तमाम लोग आ गए। इसी बीच जसकरन के दोनों पुत्र शिवराज ज्ञानी, व अनुरुध भी मौके पर आ गए और हाथापाई करने लगे। आस पास के लोगो ने बमुश्किल बीच बचाव किया। आरोपी धमकी देकर चले गए। पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : बाघ ने पिंजड़े से निकलते ही लगाई तगड़ी दहाड़ और भाग गया जंगल

संबंधित समाचार