दीपमाला अस्पताल: डिप्टी सीएम के पास पहुंचा डॉक्टर का मामला, आयुष्मान योजना को बताया था धोखा, मरीज की हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: वार्ड में भर्ती मरीज से अभद्रता और आयुष्मान भारत योजना को लेकर टिप्पणी करने के मामले में अब दीपमाला अस्पताल के डॉ. सोमेश मेहरोत्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शनिवार देर शाम ट्विट कर दीपमाला अस्पताल की आयुष्मान संबद्धता समाप्त करने की संस्तुति करने की जानकारी दी।

डिप्टी सीएम ने लिखा है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएमओ को दो सदस्यीय टीम का गठन करते हुए प्रकरण की प्रारंभिक जांच कराई, जिसमें संचालक के दोषी प्रतीत होने पर हॉस्पिटल को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सूची बद्धता निरस्त करने की संस्तुति की है। शीघ्र ही अस्पताल के विरुद्ध शासकीय नियमों के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने अस्पताल कि आयुष्मान संबद्धता समाप्त करने के लिए शासन को पत्र भेजा है।

दरअसल, दीपमाला अस्पताल के डॉक्टर ने भर्ती मरीज से अभद्रता करने के साथ योजना से बेहतर इलाज न मिलने की बात कही थी। इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि, विस्तृत जांच कर कार्रवाई के लिए सीएमओ स्तर से टीम भी गठित की जाएगी।

जिस मरीज को समझाया उसकी हो गई मौत
सूत्रों के अनुसार अस्पताल के डॉक्टर वायरल वीडियो में जिस महिला मरीज को समझा रहे थे, उसकी 9 नवंबर को इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी।

यह भी पढ़ें- बरेली में युवक पर फायरिंग, गोलियों से गूंजा इलाका, वारदात CCTV में कैद

संबंधित समाचार