बरेली में युवक पर फायरिंग, गोलियों से गूंजा इलाका, वारदात CCTV में कैद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बहेड़ी, अमृत विचार: जमीन के विवाद में शनिवार शाम एक युवक पर दो लोगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में युवक बच गया। फायरिंग की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फायरिंग के बाद हमलावर कार से भाग गए। थाना बहेड़ी पुलिस ने फायरिंग करने वाले थाना बारादरी क्षेत्र के फाइक एन्क्लेव निवासी फरहत खां और देवरनियां निवासी ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बहेड़ी के गांव बहादुरगंज नीचा के मुबारक हुसैन का सौतेले भाइयों से जमीन का विवाद चल रहा है। उसके सौतेले भाइयों ने जमीन फरहत खां को बेच दी। शनिवार शाम को जमीन पर कब्जा लेने गए फरहत अपने ड्राइवर के साथ गया था। गांव में मुबारक हुसैन ने कब्जे का विरोध किया तो फरहत ने मुबारक हुसैन पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी। बहेड़ी इंस्पेक्टर संजय तोमर का कहना है कि फायरिंग की रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है। मामला जमीन के विवाद का है।

यह भी पढ़ें- बरेली: आरएसी ने पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ का लगाया आरोप

संबंधित समाचार