हल्द्वानी: देह व्यापार का भंडाफोड़, सरगना समेत 5 गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के पॉश इलाके में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। छापेमारी में सभी आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ गए। पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनमें सरगना और दलाल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस के मुताबिक हीरानगर क्षेत्र में लंबे समय से सैक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी। जिस पर बीते रविवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी मंजू ज्याला टीम के साथ प्रगति मार्केट हीरानगर में स्थित एक आवासीय परिसर में छापा मारा। इस आवासीय इमारत की दूसरी मंजिल में सैक्स रैकेट चल रहा था।

पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन महिलाओं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। जांच में मौके से आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की गईं। पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया, उनमें प्रगति मार्केट हीरानगर का मकान मालिक आनंदपुरी फेस टू तल्ली बमौरी मुखानी निवासी सुमन राजपूत पत्नी प्रेमपाल राजपूत, संजयनगर मल्ली बमौरी मुखानी निवासी सीमा पत्नी सूरज, संतोषी माता मंदिर कार रोड बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी गीता शर्मा पत्नी गणेश दत्त शर्मा, निर्मल कालोनी गोविंदपुर गढ़वाल आरटीओ रोड निवासी देव सिंह पुत्र किशन सिंह व वार्ड 3 कालाढूंगी निवासी मो. फिरास पुत्र मो. यूसूफ है।

सुमन इस रैकेट की सरगना है। सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में सरगना सुमन ने बताया कि मो. फ़िरास ग्राहकों को लाने का काम करता था। पुलिस टीम में एएचटीयू प्रभारी मंजू ज्याला, हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, गीता कोठारी व कांस्टेबल महेन्द्र सिंह थे।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: बीमा एजेंट को कार ने कुचला, आरोपी कार सवार फरार

संबंधित समाचार