कानपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने हमला बोला- भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी है, जो कभी भी ताश के पत्तों की तरह ढहकर बिखर जाएगी। इस सरकार में छात्र, नौजवान सहित समाज का हर वर्ग परेशान है। नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर समाप्त हो गए हैं।

सीसामऊ विधानसभा का यह उपचुनाव सपा के लिए करो या मरो का चुनाव है। हर हाल में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को भारी मतों से चुनाव जिताना है। यह बातें रविवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने जनसभा में बोलीं। 

सीसामऊ विधानसभा में हो रहे उप चुनाव में इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत की राह आसान हो सके, इसलिए रविवार को तीसरी बार सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव शहर आए। उन्होंने प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में दर्शनपुरवा श्याम भवन, वसीरगंज चौराहा, कर्नलगंज, सफी होटल चौराहा व कंघी मोहाल में जनसभा की।

वहीं, जीटीरोड स्थित बन्नो साहब गुरुद्वारा में जाकर उन्होंने माथा टेका और सिख समाज से मुलाकात की। जनसभा में शिवपाल सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक हाजी इरफान सोलंकी को एक षड्यंत्र के तहत झूठे मुकदमों में फंसा कर 7 साल की सजा दिलवाकर सीसामऊ की जनता पर यह उपचुनाव थोपा गया है। जनता 20 नवंबर को भाजपा सरकार के खिलाफ वोट की चोट देकर भाजपा के काले कारनामों की सजा देगी। यह चुनाव सीसामऊ की एक-एक जनता का चुनाव है।

IMG-20241117-WA0045

भाजपा सरकार प्रदेश में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देकर समाज में अराजकता का माहौल बना रही है। इस सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता परेशान है। कहा कि एजेंट के रूप में कार्य करने वाले अधिकारियों को समय आने पर करारा जवाब दिया जाएगा।

सीसामऊ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सीसामऊ, फजलगंज, ग्वालटोली, चमनगंज, कर्नलगंज व बजरिया थानों के थानाध्यक्षों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमेशा भाजपा की सरकार नहीं रहेगी, जो भी थानाध्यक्ष सपा कार्यकर्ताओं, नेताओं व प्रत्याशी नसीम सोलंकी का समर्थन करने वालों का उत्पीड़न करके परेशान कर रहे हैं, उनके नाम नोट हो रहे है।

भाजपा सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। यह बदले की भावना से ग्रसित होकर हिंदुत्व के नाम पर समाज को दो भागों में बांटने का कार्य कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंककर सत्ता का सुख भोग रही है। जनसभा के बाद उन्होंने केंद्रीय चुनाव कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों व नेताओं के साथ बैठक की।

उन्होंने बैठक में कहा कि सभी लोग संगठित होकर चुनाव में पूरी ताकत लगा दें। क्योंकि भाजपा सरकार की इस सीट पर नियत खराब है। नसीम सोलंकी को हर हाल में जितवाना है। 

ये लोग रहे मौजूद 

सपा के नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, प्रभारी राजेंद्र कुमार, सह प्रभारी सुनील सिंह साजन, प्रेम प्रकाश वर्मा, विशंभर सिंह यादव, गजाला लारी, पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हाजी मोहम्मद हसन रूमी, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू, पूर्व विधायक सतीश निगम, पूर्व एमएलसी दिलीप सिंह, प्रदेश सचिव केके शुक्ला, विधानसभा अध्यक्ष आसिफ कादरी, सम्राट विकास, डॉ.कमलेश यादव, ओमप्रकाश मिश्रा, नसीरुद्दीन, अर्पित त्रिवेदी, दीपक खोटे, सुलेखा यादव, नीलम रोमिला सिंह, दीपा यादव, दीपशिखा यादव व दीपिका मिश्रा समेत आदि लोग रहे।

संबंधित समाचार