बहराइच: कैसरगंज में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर तो मचा हड़कंप, तोड़ी गई कई दुकानें, स्थानीय लोगों ने की सराहना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ बहराइच मार्ग स्थित कैसरगंज नगर पंचायत में सोमवार को एसडीएम की देखरेख में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। कैसरगंज में अतिक्रमण की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों को सोमवार को राहत मिली, जब प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। 

उपजिलाधिकारी आलोक प्रसाद, अधिशासी अधिकारी शिवम द्विवेदी, तहसीलदार अभयराज पाण्डेय और प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल ने यह अभियान तहसील गेट से शुरू किया। बुलडोजर और अन्य गाड़ियों की मदद से सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से बनाए गए ठेले, दुकानों और अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। 

cats

अभियान के दौरान प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि यदि वे दोबारा अतिक्रमण करते पाए गए, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम आलोक प्रसाद ने बताया कि कैसरगंज में अतिक्रमण की समस्या गंभीर हो चुकी थी, जिससे आम जनता को भारी असुविधा हो रही थी। इसे देखते हुए यह कड़ा कदम उठाया गया है। 

उन्होंने आश्वासन दिया कि यह अभियान पूरे तहसील क्षेत्र में जारी रहेगा, ताकि नागरिकों को बिना बाधा के आवागमन की सुविधा मिल सके। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने खुद ही अपने ठेले और अस्थाई दुकानों को हटाना शुरू कर दिया। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक सकारात्मक कदम बताया।

यह भी पढ़ें:-'नहीं तु मरबे'... सुलतानपुर में थानाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख से हुई नोंकछोक, बुलवानी पड़ी कई थाने की फोर्स, रुका निर्माण, देखें Video

 

संबंधित समाचार