Kanpur: सिद्धनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण शुरू, 8 करोड़ रुपये से मंदिर कॉरिडोर का हो रहा निर्माण, दो चरणों में पूरा होगा कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। छोटी काशी कहे जाने वाले सिद्धनाथ मंदिर को भव्य रूप देने का कार्य जारी है। सिद्धनाथ मंदिर को कॉरिडोर बनाने के लिये मंदिर तक जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण शुरू हो गया है। कार्यदायी संस्था ने मार्ग को चौड़ा करने के लिये कई मकानों को तोड़ा है। मंदिर के प्रमुख गेट पर भी निर्माण कार्य जारी है। मंदिर तक जाने वाले प्रथम मार्ग को पक्का किया जा रहा है। मंदिर में टाइल्स और पत्थर लग चुके हैं। श्रद्धालुओं को जल्द ही सुगमता से बाबा के दर्शन होने लगेंगे। 

आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर के बाद अब सिद्धनाथ मंदिर कॉरिडोर जाजमऊ का भी निर्माण हो रहा है। पहले चरण में चार करोड़ रुपये से सुंदरीकरण के साथ पार्किंग और आसपास का विकास कार्य कराया जाएगा। दूसरे चरण में भी 4 करोड़ रुपये से फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा। 

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त ने भगवान शिव का पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कराया था। नगर निगम के अनुसार मंदिर रास्ता चौड़ा करने के साथ ही मंदिर परिसर में सौ चार पहिया वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि सड़क पर वाहन न खड़े हों। सिद्धनाथ मंदिर का भव्य कॉरिडोर डिजाइन तैयार की गई है। 

कॉरिडोर निर्माण के तहत मंदिर से जुड़े मार्गों की मरम्मत, प्रवेश द्वारों का सुंदरीकरण के अलावा मंदिर परिसर में लटकते बिजली के तार अंडरग्राउंड किए जाएंगे। कॉरिडोर का निर्माण इस तरह किया जा रहा है ताकि बिना किसी रुकावट के श्रद्धालु मंदिर और गंगा जी के आकर दर्शन कर सकें।

पुलिस स्टेशन से दुर्गा मंदिर तक फोरलेन सड़क

दूसरे चरण में जाजमऊ पुलिस स्टेशन से दुर्गा मंदिर तक फोरलेन सड़क का निर्माण और रोशनी की व्यवस्था की जानी है। इससे पूरा मार्ग दूधिया रोशनी से चमकेगा। अभी इस मार्ग पर कई समस्याएं हैं। नगर निगम यहां के अतिक्रमण को हटा चुका है। जो बचे अतिक्रमण है उन्हें भी नगर निगम के अधिकारी हटवा रहे हैं। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिये भी लाइने और कवर्ड नाली भी की जानी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कार शोरूम में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

 

संबंधित समाचार