Gonda accident: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भंभुआ पुलिस चौकी क्षेत्र के सरयू रेलवे स्टेशन के सामने हुआ हादसा 

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के सरयू रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह एक गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को  प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत भंभुआ पुलिस चौकी क्षेत्र के बढ़ईन पुरवा निवासी राज सिंह ऊर्फ यश (20) पुत्र विभय सिंह व मोनू (21) पुत्र समुझ बुधवार की सुबह बाइक से बरगदी चौराहा जा रहे थे। अभी वह दोनों सरयू रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे ही थे, इसी बीच सामने से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। 

cats
राज सिंह ऊर्फ यश (फाइल)

 

हादसे में राज सिंह ऊर्फ यश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। भंभुआ चौकी प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ट्रैक्टर ट्राली को भी कब्जे में ले लिया गया है।‌विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Live UP By-election 2024: कड़े सुरक्षा के बीच कटेहरी समेत UP के नौ सीटों मतदान शुरू, बोले अखिलेश- जनता की चेतना ही चेतावनी है...

संबंधित समाचार