Kanpur: सीसामऊ में मतदाताओं की आईडी चेक करने पर दो दरोगा निलंबित, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दर्ज कराई थी शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के दौरान मतदाताओं की वोटर आईडी चेकिंग को लेकर चुनाव आयोग ने दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

बता दें, चुनाव आयोग के मना करने पर भी उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर के कटेहरी विधानसभा सीट के सीसामऊ में पुलिस कर्मियों द्वारा मतदाताओं की वोटर आईडी चेक की गई थी। मामले में दोनों दरोगा को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए दरोगा का नाम अरुण सिंह और राकेश नादर है। चुनाव आयोग ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- LIVE: भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी बोले- नसीम सोलंकी बूथों पर जाकर फर्जी मतदान करा रहीं, जमकर हो रही नारेबाजी, मतदान बंद करने की मांग

 

संबंधित समाचार