बरेली में 2 अस्पताल सील, दो में ओटी और NICU पर जड़ा ताला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: झांसी के मेडिकल कॉलेज में अग्रिकांड के बाद जिले में लगातार अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है। अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बुधवार को संयुक्त रूप से नौ अस्पतालों का निरीक्षण किया। टीम ने दो अस्पतालों को फायर एनओसी न होने पर सील कर दिया। इसके अलावा एक अस्पताल की एनआईसीयू और एक की ओटी काे सील किया गया। इन सभी अस्पतालों को नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे गए हैं।

डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अहमद अंसारी के अनुसार बुधवार को टीम शहर में अथक प्रयास अस्पताल पहुंची। यहां फायर एनओसी न मिलने पर अस्पताल को सील कर दिया गया। कादरी अस्पताल का फायर एनओसी के साथ ही रजिस्ट्रेशन भी नहीं था, इसलिए इसे भी सील कर दिया गया।

अल सरकार अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को आग से बचाव समेत अन्य मानक पूर्ण न मिलने पर ओटी को सील किया गया। इसके अलावा परमेश्वर अस्पताल में फायर एनओसी न मिलने पर एनआईसीयू को सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिन अस्पतालों में कमियां मिली हैं, उन सभी को नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। दस्तावेज पूरे न मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: एक के बाद एक आपस में भिड़े 12 से ज्यादा वाहन, छात्र समेत 25 लोग घायल

संबंधित समाचार