रूपवती की हत्या मामला: बहन की मौत का बदला...तांत्रित से मिला, फिर की पूरी प्लानिंग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : रूपवती की हत्या सार्थक ने अपनी बहन की मौत का बदला लेने के लिए की गई थी। उसने तांत्रिक जगदीश की बातों में आकर बहन की आत्महत्या को हत्या मान लिया था। उसने हत्या के लिए दो साथियों को 20-20 हजार रुपये और हथियार हत्या के लिए दिए थे। पुलिस ने सार्थक, उसके साथी सागर को गिरफ्तार करके बुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस तांत्रिक से भी पूछताछ कर रही है और उस पर कार्रवाई के लिए कानूनविदों से सलाह ले रही है।

संजय नगर निवासी सार्थक ने थाना बारादरी पुलिस को बताया कि रूपवती उसी की गली में रहती थी। अप्रैल में उसकी बहन पल्लवी ने आत्महत्या कर ली थी। उसे शक था कि रूपवती ने उसकी बहन की हत्या कर दी है। वह अप्रैल में ही माधोबाड़ी नई बस्ती निवासी तांत्रिक जगदीश वाल्मीकि से मिला। जगदीश ने एक महिला और चार लोगों को उसकी बहन की हत्या करना बताया। इसके बाद से ही उसने रूपवती, धनपाल और सोनू को कातिल मान लिया और बदला लेना चाहता था।

उसने सिकलापुर निवासी सागर और मठ की चौकी निवासी निखिल चंद्रा को 20-20 हजार रुपये देकर हत्या की सुपारी दी और दोनों को 315 बोर का तमंचा, कारतूस और बाइक का इंतजाम किया। निखिल और सागर को कोई पहचान न सके, इसलिए उसने हेलमेट लगाकर आने को कहा। वह रूपवती के ठेले से कुछ दूर पर खड़ा हो गया। सागर बाइक चला रहा था और निखिल चंद्रा पीछे बैठा था। निखिल ने गोली मार दी और दोनों संजयनगर श्मशान भूमि की ओर भाग गए। इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडेय ने बताया कि सार्थक और सागर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है और निखिल की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस और हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।

23 जून को भी उसी ने मारी थी गोली
पूछताछ में सार्थक और सागर ने बताया कि 23 जून को रात 9:40 बजे उन्होंने ही रूपवती को गोली मारी थी, लेकिन गोली उसके जबड़े से पार निकल गई थी। उस समय रूपवती के दामाद पुष्कर ने अपने ममेरे साले रोहित और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, क्योंकि रूपवती का अपने भाई मनोज से विवाद चल रहा था। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। हत्या का खुलासा होने पर पुलिस ने 23 जून को हुए हमले की रिपोर्ट में भी आरोपियों के नाम शामिल कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे ने दी राहत, 3 दिन चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

संबंधित समाचार