Kanpur: समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम के कैमरे बंद होने का लगाया आरोप, बोले- भाजपा बेईमानी कराने की फिराक में?

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बुधवार को सीसामऊ उपचुनाव के दौरान काफी हंगामा देखने को मिला। जहां एक ओर सपा की तरफ से पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए गए तो दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि उनकी गाड़ी पर सपा कार्यकर्ताओं ने पथराव किया। गुरुवार को भी माहौल गर्म ही देखने को मिला। सपा जिलाध्यक्ष फजल महमूद ने आरोप लगाया कि नौबस्ता गल्ला मंडी में स्थित स्ट्रांग रूम के कैमरे बंद कर दिए गए, वहां ईवीएम मशीन रखी हैं। उनका आरोप है कि भाजपा बेईमानी करवाने की फिराक में है। 

WhatsApp Image 2024-11-21 at 2.42.41 PM

मामले में सपा पार्टी द्वारा एक्स पर एक पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा गया कि सीसामऊ उपचुनाव निगरानी सीसीटीवी सुबह से बंद है। भाजपा सत्ता के इशारे पर किसी प्रकार की बेईमानी करवाने की फिराक में है? जब वोटर्स को पुलिस के दम पर नहीं रोक पाए तो अब ईवीएम के जरिए से खेल खेलना चाहती है भाजपा और चुनाव आयोग?

यह भी पढ़ें- Etawah: सरसों के खेत में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका

 

संबंधित समाचार