मुरादाबाद : शारिक ने हनी बनकर युवती से की दोस्ती, फिर कराया धर्म परिवर्तन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कटघर थाने में युवती की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से शारिक नाम के युवक ने हनी बनकर दोस्ती कर ली। आरोपी ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जनपद संभल के चंदौसी क्षेत्र में संभल गेट निवासी महिला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कटघर क्षेत्र में रहती है। उसकी 20 वर्षीय बेटी को बिजनौर जनपद के मोहल्ला मुड निवासी हनी ने जान पहचान बढ़ा ली। आरोपी ने उसकी बेटी को नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आरोपी ने उसे प्रेम संबंध बना लिए।

आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड बनवा रखा था। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपी का असली नाम शाकिर है। वह रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के पीला तालाब घेर जन्नत खान निवासी है। आरोपी उसकी बेटी को बाहर ले गया था। जहां आरोपी ने उसकी बेटी का धर्म परिवर्तन करा दिया है 20 नवंबर की शाम सात बजे युवती अपने घर पहुंची और उसने बताया कि आरोपी हनी उर्फ शाकिर ने उसका धर्म परिवर्तन करा दिया है। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया और पत्नी की तरह रखा है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढे़ं : कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव : 32 राउंड की गिनती के बाद घोषित होगा परिणाम, कड़ी सुरक्षा के बीच मंडी समिति में कल होगी मतगणना

संबंधित समाचार