टनकपुर: 25 अभ्यर्थियों की जिंदगी दांव पर लगा दी थी...दबोचा गया नशेड़ी चालक

टनकपुर: 25 अभ्यर्थियों की जिंदगी दांव पर लगा दी थी...दबोचा गया नशेड़ी चालक

टनकपुर/चम्पावत, अमृत विचार। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीए (प्रादेशिक सेना) के 25 अभ्यर्थियों की जिंदगी एक नशेड़ी चालक के हाथ थी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से चालक को दबोच लिया गया। चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही स्कूल बस को सीज कर दिया गया है।

पिथौरागढ़ से टनकपुर के लिए टीए की परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों को एक स्कूल बस से गुरुवार शाम को ले जाया जा रहा था। इस बीच लोहाघाट थाने की पुलिस के विशेष चेकिंग अभियान में पिथौरागढ़ के स्कूल की एक बस का चालक शराब के सेवन के साथ टीए के अभ्यर्थियों को ले जा रहा था। पुलिस ने चालक मनोहर दत्त निवासी जाजरदेवल पिथौरागढ़ के खिलाफ एवी एक्ट की धारा 185, 202, 207 के तहत कार्रवाई की है।

स्कूल बस को सीज कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने बस में सवार अभ्यर्थियों को दूसरी बस से टनकपुर को रवाना किया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति का कहना है कि शराब के सेवन और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाट से टनकपुर तक पांच सेक्टर बनाए हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व 18 नवंबर की रात एनएच पर लोहाघाट में लोहावती नदी पर एक नशेड़ी चालक ने जीप को लुढ़का दिया था। हादसे में वापस जा रहे मध्य प्रदेश के 8 अभ्यर्थी घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: विशेष परमिट के बिना शादी-विवाह में नहीं चलेंगी केमू

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं