टनकपुर: 25 अभ्यर्थियों की जिंदगी दांव पर लगा दी थी...दबोचा गया नशेड़ी चालक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

टनकपुर/चम्पावत, अमृत विचार। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीए (प्रादेशिक सेना) के 25 अभ्यर्थियों की जिंदगी एक नशेड़ी चालक के हाथ थी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से चालक को दबोच लिया गया। चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही स्कूल बस को सीज कर दिया गया है।

पिथौरागढ़ से टनकपुर के लिए टीए की परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों को एक स्कूल बस से गुरुवार शाम को ले जाया जा रहा था। इस बीच लोहाघाट थाने की पुलिस के विशेष चेकिंग अभियान में पिथौरागढ़ के स्कूल की एक बस का चालक शराब के सेवन के साथ टीए के अभ्यर्थियों को ले जा रहा था। पुलिस ने चालक मनोहर दत्त निवासी जाजरदेवल पिथौरागढ़ के खिलाफ एवी एक्ट की धारा 185, 202, 207 के तहत कार्रवाई की है।

स्कूल बस को सीज कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने बस में सवार अभ्यर्थियों को दूसरी बस से टनकपुर को रवाना किया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति का कहना है कि शराब के सेवन और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाट से टनकपुर तक पांच सेक्टर बनाए हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व 18 नवंबर की रात एनएच पर लोहाघाट में लोहावती नदी पर एक नशेड़ी चालक ने जीप को लुढ़का दिया था। हादसे में वापस जा रहे मध्य प्रदेश के 8 अभ्यर्थी घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: विशेष परमिट के बिना शादी-विवाह में नहीं चलेंगी केमू

संबंधित समाचार