Raebareli News : सिपाही की बेवफाई पर युवती ने खाया जहर, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण का लगाया आरोप

रायबरेली, अमृत विचार। जिले में खाकी को शर्मसार करने का एक और मामला सामने आया है। एक युवती ने सिपाही पर तीन साल से झांसा देकर शारिरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। मामला तब उजागर हुआ जब महाराजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर युवती को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

दरअसल तीन साल पहले एक सिपाही महराजगंज कोतवाली में तैनात था। तभी इसकी मुलाकात एक युवती से हुई तो प्रेम प्रसंग की शुरुआत हो गई। युवती का आरोप है कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसका शरीरिक शोषण किया। तीन साल से चल रहे प्रेम प्रसंग का समापन तब हुआ जब युवती को पता चला कि सिपाही की शादी कहीं और हो रही है। उसके बाद भी युवती ने हार नही मानी और उससे शादी करने के लिए अड़ी रही। वही जब युवती को पता चला कि सिपाही की शादी शुक्रवार को है। इसी से आहत युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर इलाज चल रहा है। क्षेत्राधिकारी महाराजगंज यादवेन्द्र सिंह ने बताया युवती ने अभी तक इसकी कोई शिकायत नही की है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

सिपाही ने युवती से अपना परिचय गलत बताकर तीन साल तक शोषण किया। सिपाही ने खुद कानपुर देहात का निवासी बताया था। वही युवती का कहना है कि मैंने जब पता किया तो सही पता बुलंदशहर जिले का निकला।  जानकारी के अनुसार तीन साल पहले सिपाही महराजगंज कोतवाली में तैनात था। उसके बाद उसका ट्रांसफर डायल 112 में हरचंदपुर हो गया। जानकारी के मुताबिक वर्तमान में डायल 112 में अपनी सेवा दे रहा है।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : वकील की हत्या से सुलगा शहर आक्रोशित साथियों ने चक्का जामकर की आगजनी

संबंधित समाचार