Kanpur Dehat: माता-पिता व पुत्र-पौत्र की एक साथ उठी अर्थी, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

ग्वालियर जाते समय औरैया में हुआ था सड़क हादसा

कानपुर देहात, रसूलाबाद, अमृत विचार। सड़क हादसे में चार लोगों की मौत के बाद शनिवार सुबह माता-पिता व पुत्र-पौत्र की एक साथ आर्थियां उठने पर पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया। एक दिन पहले जिस परिवार के सदस्यों को लोगों ने हंसते खेलते देखा था। उसके एक झटके में समाप्त हो जाने से सभी स्तब्ध और गमगीन रहे।

बताते चलें कि बीते शुक्रवार सुबह चार-पांच दिन पूर्व खरीदी गई कार से ग्वालियर न्यू विवेकानंद कॉलोनी स्थित स्थित अपने चाचा कौशल चतुर्वेदी के पुत्र अमन के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रसूलाहाद के शास्त्री नगर निवासी नीरज चतुर्वेदी अपने पिता कृष्ण बिहारी चतुर्वेदी, मां मधु, पत्नी अर्चना, बड़े पुत्र ऋषभ, छोटे पुत्र व पैतृक गांव कसमड़ा के ग्राम प्रधान नरसिंह यादव के भतीजे योगेश यादव के साथ जा रहे थे। 

तभी जनपद औरैया के मधवापुर के निकट उनकी कार अनियंत्रित होकर शीशम के पेड़ से टकरा गई थी। जिसमें नीरज, उनके पिता व पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां मधु में अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पत्नी अर्चना को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है।  

पोस्टमार्टम के बाद देर रात चारों शव शास्त्री नगर नीरज के भाई धीरू चतुर्वेदी के आवास आए। शनिवार सुबह गमगीन माहौल में सभी शवों की आर्थियां तैयार की गई। घर के बाहर पिता, मां, पुत्र और पौत्र के शव उठते ही कोहराम मच गया और हर किसी की आंख नम थी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 15 प्रतिशत से नीचे दर वाले टेंडर माने जाएंगे रद, नगर निगम ने विकास कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए लिया फैसला

 

संबंधित समाचार