लखीमपुर खीरी: हमलावरों ने बीच बचाव कर रहे युवक को जमकर पीटा, हंगामा 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर में रोडवेज बस चौकी के निकट पुलिस से बेखौफ होकर एक युवक की पिटाई कर रहे हमलावरों ने बीच बचाव करने में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इससे लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख हमलावर मौके से भाग निकले। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच युवकों को नामजद कर 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। 

शहर के मोहल्ला सिकटिहा निवासी शिवांश सिंह भदौरिया ने बताया कि वह शुक्रवार की रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर वापस आ रहे थे। रात करीब दस बजे रोडवेज बस अड्डे के पास कुछ व्यक्ति एक अंजान युवक को बेरहमी से पीट रहे थे। आसपास खड़े लोग उसे बचाने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे। पिट रहा युवक लोगों से बचाने की गुहार कर रहा था। इस पर उन्होंने अपनी बाइक रोक दी और बीच बचाव कर मामले को शांत कराने की कोशिश की।

 इससे हमलावर भड़क गए और सड़क पर गिरकर पिटाई करने लगे। यह देख मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों के विरोध और हंगामा करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित ने अरसलान, अदनान,  इकराम, मेराज, शादाब, सकील को नामजद कर 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बाघ पिंजड़े में हुआ कैद, मन्नापुर में किसान को बनाया था निवाला

संबंधित समाचार