Kanpur: चट्टा हटाने का विरोध करने पर अधिवक्ता के घर पर फायरिंग, पुलिस ने कही ये बात...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में आबादी के बीच चट्टा संचालन का विरोध करने पर अधिवक्ता ने घर पर फायरिंग और अपने साथ मारपीट और गालगलौज का आरोप लगाया है। पीड़ित ने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस के अनुसार उन लोगों की जांच में फायरिंग के सुबुत नहीं मिले। 

पनकी रोड कल्याणपुर निवासी प्रशांत मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि इलाके के कुछ दबंग मिलकर अवैध रूप से आबादी के बीच चट्टा संचालित करते हैं। इससे मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा रहता है। मच्छरों के कारण बीमारियां फैलती हैं। पीड़ित प्रशांत के अनुसार उन्होंने कुछ समय पहले चट्टा हटाने के लिए दबंगों से कहा था तो आरोपियों ने गाली गलौज और धक्का मुक्की कर उन्हें भगा दिया। आरोप है, कि आरोपी जान से मारने चाहते थे। 

पीड़ित प्रशांत मिश्रा के अनुसार 22 नवंबर को जब वह घर पर नहीं थे तो पीछे से आरोपियों ने धावा बोल दिया। उन्होंने घर के बाहर 2-3 राउंड फायरिंग की और धमकी दी कि चट्टा तो नहीं हटेगा मगर प्रशांत को इलाके में रहना है तो रंगदारी देनी पड़ेगी। इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की थी मगर फायरिंग के कोई सबूत नहीं मिले हैं। तहरीर मिल गई है, जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: भाजपा नेता ने नसीम सोलंकी को दी धमकी, ऑडियो वायरल, बोला- मंदिर को धुलवा दो नहीं तो 200 मुकदमे दर्ज करवाऊंगा घूम-घूमकर

 

संबंधित समाचार