शाहजहांपुर: सीएनजी टैंकर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

जलालाबाद/शाहजहांपुर, अमृत विचार। उबरिया खेड़ा मंदिर के निकट एक सीएनजी गैस से भरे टैंकर में अचानक आग लग गयी। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर दो थानों की पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के क्षेत्र खाली करा दिए। घटना स्थल से एक किमी दूर वाहनों को रोक दिया था।  फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। 

शनिवार की शाम 6 बजे शहर से जलालाबाद की ओर सीएनजी गैस से भरा टैंकर जा रहा था। कांट-जलालाबाद रोड पर उबरिया खेड़ा मंदिर के निकट अचानक टैंकर में आग लग गयी। राहगीरों ने शोर मचाया कि टैंकर में आग लग गयी है। चालक ने तुरंत टैंकर को रोक दिया। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ऐसा लग रहा था कि आग की लपटे आसमान को छू रही हो। भंयकर आग को देखकर सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी और लोग अपने वाहन लेकर पीछे की ओर भाग खड़े हुए। लोगों को भय था कि कहीं टैंकर फट न जाए। 

सूचना मिलने पर जलालाबाद व कांट पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने माइक से अनाउंस कराके घटना स्थल के आस-पास के लोगों से कहा कि क्षेत्र खाली कर दें। पुलिस ने घटना स्थल से करीब एक किमी दूर वाहनों को रोक दिया। लोगों ने अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी। इधर शहर और जलालाबाद से भी कई गाड़ियां दमकल की तुरंत मौके पर पहुंच गयीं। कर्मचारियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। जलालाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि टैंकर के पहिये से आग लगी है। बरेली मोड़ से बालाजी सीएनजी गैस लेकर मैनपुरी जा रही थी। कोई जनहानि नहीं हुई है। दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। टैंकर फटा नहीं था।

यह भी पढ़ें:-UP Police की भर्ती परीक्षा में चयन होकर गोंडा में तीन सगे भाइयों ने रचा इतिहास, परिवार व गांव में हर्ष का माहौल

संबंधित समाचार