बरेली: गोकुल नगरी न जाने वाली 22 डेयरियां निशाने पर, सख्त कार्रवाई की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहे कैंट बोर्ड के निशाने पर इस बार करीब 22 डेयरियां भी हैं जो कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद आबादी वाले इलाकों से नहीं हटाई गई हैं। सीईओ रविंद्र ने बताया कि अभियान के दौरान इन डेयरियों को हटाने के साथ आबादी में उन्हें चला रहे लोगों पर जुर्माना भी डाला जाएगा।

सीईओ के मुताबिक कैंट क्षेत्र के आबादी वाले इलाकों में काफी समय से करीब 22 डेयरिया चलाई जा रही हैं।इनकी वजह से सिविल इलाकों में काफी गंदगी रहती है, लोगों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। इन डेयरियों के लिए काफी समय पहले गोकुलनगरी स्थापित की जा चुकी है, लेकिन कई बार नोटिस देने के बावजूद अब डेयरियों को गोकुलनगरी में शिफ्ट नहीं किया गया है। इस बार भी अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान शुरू करने से पहले नोटिस जारी किए गए हैं। अवैध डेयरियों पर लाल निशान भी लगा दिए गए हैं। इस बार इन डेयरियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस फोर्स न मिलने की वजह से रुक-रुककर चल रहा अभियान
पुलिस फोर्स न मिलने की वजह से कैंट बोर्ड का अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार नहीं चल पा रहा है। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक अब दो ही दिन अभियान सुगमता से चल पाया है। उम्मीद है कि पर्याप्त पुलिस बल मिलने के सोमवार से अभियान गति पकड़ेगा। सीईओ ने बताया की रक्षा भूमि पर अवैध रूप से काबिज सभी लोगों को नोटिस दिए जा चुके हैं। इस बार कोई रियायत नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पीएम मोदी को पसंद करते हैं मुसलमान, इसलिए झोली भरके दिए वोट- शहाबुद्दीन

संबंधित समाचार