Kanpur: पेट्रोल पंप के पास खड़ी सीएनजी बस में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू, कोई जनहानि नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास बर्रा बाईपास पर एक सीएनजी बस खड़ी थी। जिसमें रविवार सुबह चार बजे के करीब आग लग गई। आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने फौरन दमकल कर्मियों को सूचना दी।

कानपुर 3 (2)

दमकल कर्मी तत्काल मौके पर रवाना हुए और करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट होने की वजह से बस में आग लगी होगी। फिलहाल राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- Kanpur: हैलट में बनी प्लास्टिक सर्जरी यूनिट, मुंह के कैंसर रोगियों की जटिलताएं होंगी आसान

 

संबंधित समाचार