उन्नाव में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- 'सपा नेताओं के अत्याचार को नहीं भूली जनता...2027 में साफ हो जाएगी समाजवादी पार्टी'

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहरा दिया है। इससे साफ पता चलता है कि प्रदेश की जनता हमारे साथ है। 9 में से 7 सीट हमने जीती हैं। यह बातें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उन्नाव में रविवार सुबह कहीं। 

उन्नाव 2 (6)         

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता हमारे साथ है। 2027 में सपा साफ हो जाएगी। सपा नेताओं के अत्याचार को जनता अभी भूली नहीं है। वे रविवार सुबह अजगैन क्षेत्र के चमरौली गांव के पास गुरुनानक हॉस्पिटल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने मौजूद लोगों को एक नारा दिया है कि एक हैं तो सेफ हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: लापरवाही करते हुए चलती ट्रेन से कूदी महिला, जीआरपी निरीक्षक ने बचाई जान, परिजनों ने किया धन्यवाद

 

संबंधित समाचार