बहराइच: सड़क हादसों में साइकिल सवार की मौत, जीजा-साले हुए घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे साइकिल सवार की मौत हो गई। वहीं मवेशी से टकराकर बाइक सवार जीजा साले घायल हो गए। कोतवाली देहात के बहादुरचक गांव निवासी सुकई (43) पुत्र राम लखन सोमवार रात आठ बजे साइकिल से जा रहे थे।

सुहापारा गांव के पास रात नौ बजे किसी अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिस पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उधर गोंडा जिले के कोतवाली देहात के दत्त नगर राहुल (28) पुत्र काशी अपने ससुराल पयागपुर थाना क्षेत्र के भूपगंज बाजार में आए थे। रात में राहुल अपने साले पयागपुर के भूपगंज बाजार निवासी विकेश (12) पुत्र बुधई के साथ बाइक से जा रहे थे।

बनकटा गांव के पास मवेशी से टकराकर जीजा और साले घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में जीजा साले का इलाज चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें:-Maharashtra News: 'वर्षा’ के बाहर पहुंचे समर्थकों से एकनाथ शिंदे ने की यह खास अपील

संबंधित समाचार