पीलीभीत: दहेज हत्या में सिपाही गया जेल, पांच माह पहले फंदे से लटका मिला था पत्नी का शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पूरनपुर, अमृत विचार। दहेज हत्या के मामले में आरोपी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पांच महीने पहले उसकी पत्नी का शव कमरे में फंदे से लटका मिला था। 

कस्बे की सरवनपुरी कॉलोनी में यूपी 112 में तैनात सिपाही शुभम कुमार पत्नी नेहा के साथ किराए पर मकान लेकर रहता था। 17 जुलाई को नेहा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला था। मृतका के पिता ने पति शुभम,  उसके पिता रमेश कुमार और मां वीरवती के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही आरोपी सिपाही शुभम फरार था। मंगलवार को मुकदमे की पैरवी के लिए वह पूरनपुर आया था। पुलिस ने उसे असम रोड पर बंडा चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि दहेज हत्या में फरार चल रहे आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: क्रिश्चियन आश्रम में निर्माण कार्य का विरोध, जेसीबी से तुड़वाया गेट

संबंधित समाचार