Kanpur: 40 दुकान में गरजा बुलडोजर; फुटपाथ से दुकानों को हटाया, नगर निगम ने पुलिस के साथ मिलकर खाली कराया अतिक्रमण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

बिना सूचना दिए पहुंचा दस्ता, विरोध को देखते हुए पुलिस ने पटकी लाठियां

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम ने गुरुवार को किदवई नगर स्थित 40 दुकान मार्केट में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। दुकानदारों के विरोध के बीच नगर निगम अधिकारियों ने सड़क व फुटपाथ पर लगाए फल व अन्य दुकानदारों को हटा दिया। इस दौरान विरोध की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और लोगों को खदेड़ दिया। दुकानदारों ने कहा कि बिना सूचना दिए दस्ता मौके पर आया और बुलडोजर चला दिया। इससे दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है।

किदवई नगर में चालीस दुकान में काफी समय से अवैध अतिक्रमण, फुटपाथ कब्जा की शिकायतें नगर निगम पहुंच रही थीं। इसको लेकर अधिकारियों ने अभियान चलाने के निर्देश दिये थे। मौके पर अधिकारियों ने पहुंचकर मौखिक रूप से दुकानों को हटाने को कहा था। इसी क्रम में गुरुवार को मार्केट में जैसे ही बुलडोजर पहुंचा तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पहले तो लोगों ने विरोध किया, लेकिन जब भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो सभी अपना-अपना समान लेकर इधर-उधर भागते हुए नजर आए। 

आनन फानन में लोगों ने अपनी दुकानें खाली करनी शुरू कर दी तो वहीं, फुटपाथ पर किया अतिक्रमण खुद ही हटाने लगे। इसके बाद कुछ लोग छप्पर लगाकर दुकान चला रहे थे। उन्हें भी पूरी तरह से हटाया गया। फल कारोबारी रमेश यादव, अजय, राकेश कुमार ने बताया कि यहां पर पूर्व में कोई भी नोटिस नहीं दिया गया था, जबकि अतिक्रमण हटाने से पहले नगर निगम की टीम सूचना देती थी। 

हम लोग रोड के किनारे दुकान लगाते थे। इससे अतिक्रमण नहीं हो रहा था, इसके बावजूद हम लोगों की दुकानें हटाई गई। नगर निगम कर्मचारियों ने बताया कि रोड के किनारे छप्पर डालकर लोगों ने बड़ी-बड़ी दुकानें सजा रखी थीं। इससे पूरे फुटपाथ गायब हो गए थे। समान खरीदने वाले ग्राहक आते थे वह रोड पर ही वाहन खड़ा करके समान लेने लगते थे। इससे लंबा जाम लगने लगा था। 

दादा नगर में भी हटाया अतिक्रमण

दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणधीन पुल से थम्प्सअप चौराहे तक एवं मिश्रा चौराहे से रेलवे क्रासिंग तक नहर पट्टी पर अतिक्रमण हटाया गया है। कर अधीक्षक नरेन्द्र देव के नेतृत्व में चलाए गये अभियान के दौरान लगभग 10 छप्पर, 05 गुमटी एवं 03 टीनशेड हटाया गया। कर अधीक्षक शिवनाथ वर्मा, प्रमोद कुमार, धनीराम तिवारी, राजस्व निरीक्षक अवधेश सिंह आदि रहे। 

केडीए ने 4 हजार वर्गमीटर भूमि कराई खाली

केडीए ने गुरुवार को सकरापुर की आराजी संख्या 81, 82, 58 व 409 में हुये अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई की। प्राधिकरण स्वामित्व की लगभग 4000 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करायी गयी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 16 करोड़ रूपये है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शहर में मानु मेटल के कई दफ्तरों में जीएसटी टीम ने मारा छापा, वित्तीय अनियमितताओं की हो रही जांच

 

संबंधित समाचार