देहरादून: दिसंबर में हो सकते हैं नगर निकाय चुनाव, ओबीसी आरक्षण पर अध्यादेश को राजभवन से मंजूरी की उम्मीद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। राजधानी में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। शहरी विकास विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग आगामी चुनावों के लिए अपनी अंतिम तैयारियों में जुटे हुए हैं। दिसंबर माह के अंत में नगर निकाय चुनाव कराने की योजना पर काम किया जा रहा है।

इस प्रक्रिया में सबसे अहम कदम ओबीसी आरक्षण पर आधारित अध्यादेश का पारित होना है, जिसे राज्य शासन ने राजभवन भेजा है। बताया जा रहा है कि इस सप्ताह राजभवन से ओबीसी आरक्षण संबंधी अध्यादेश को मंजूरी मिल सकती है। मंजूरी के बाद ओबीसी आरक्षण की नियमावली पर निर्णय लिया जाएगा, जिसे मुख्यमंत्री की स्वीकृति भी प्राप्त करनी होगी।

नियमावली के बाद जिलाधिकारियों के स्तर पर आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, और राज्य निर्वाचन आयोग अधिसूचना जारी करेगा। सूत्रों के मुताबिक, 15 दिसंबर के आसपास अधिसूचना जारी हो सकती है, जिससे नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ होगा।

इस बीच, शहरी विकास विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग सभी जरूरी प्रक्रियाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं ताकि दिसंबर के अंत तक चुनाव की तिथियां घोषित की जा सकें।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: मनचलों की तरह पीछे पड़ा गैंगेस्टर, सहमी नर्स ने छोड़ी नौकरी

संबंधित समाचार