हल्द्वानी: मनचलों की तरह पीछे पड़ा गैंगेस्टर, सहमी नर्स ने छोड़ी नौकरी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर मनचलों की तरह नर्स के पीछे पड़ गया है। न सिर्फ नर्स बल्कि उसके परिवार को भी आरोपी धमका रहा है। नर्स में इतनी दहशत बैठ गई है कि उसने अस्पताल जाना छोड़ दिया है। मामले में पीड़िता के पति ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। 

कमलुवागांजा निवासी पीड़िता के पति ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा, क्षेत्र में रहने वाला एक युवक अपराधी किस्म का है और खुद को गैंगस्टर बताता है। आरोपी पहले उसे व उसकी पत्नी को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी व गाली-गलौज कर रहा था। अब घर में आकर धमका रहा है।

शिकायतकर्ता की पत्नी एक अस्पताल में काम करती है और आरोपी से इस कदर डर चुकी है कि उसने अस्पताल जाना छोड़ दिया है। बुधवार को दंपति टेंपो से बाजार जा रहे थे। तभी मनचला आ गया और टेंपो के आगे अपनी गाड़ी लगाकर रास्ता रोक लिया। उसने मोबाइल छिनने की कोशिश की और फिर धमकी देकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: चार जगह लगेंगे एएनपीआर कैमरा, पल भर में कटेगा चालान

संबंधित समाचार