हल्द्वानी: चार जगह लगेंगे एएनपीआर कैमरा, पल भर में कटेगा चालान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) कैमरा लगाए जा रहे हैं। हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षत्रों में चार जगह कैमरे लगाए जाएंगे। एएनपीआर कैमरे की खासियत होती है कि कैमरे से वाहन चालक का चालान कट जाता है और उसकी सूचना फोन पर आ जाती है।

शहर और आसपास यातायात व्यवस्था को और भी चौकस बनाने के लिए एएनपीआर कैमरा लगाए जा रहे हैं। रामपुर रोड पर बेलबाबा मंदिर के पास, बरेली रोड पर हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में, कालाढूंगी रोड पर लामाचौड़ फॉरेस्ट चौकी के अलावा नयागांव में कैमरे लगाए जाएंगे। रामनगर में आमडंडा में भी एएनपीआर कैमरा लगेगा।

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ये कैमरे कम रोशनी या खराब मौसम में भी वाहन की नंबर प्लेट की पहचान कर सकते हैं। वाहन की छवि की फोटो खींच सकते हैं। कैमरों का सॉफ्टवेयर, लाइसेंस प्लेट पर लिखे नंबर की पहचान करता है। यदि वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा है तो कैमरे के अंदर मौजूद सॉफ्टवेयर इसकी पहचान करके उसका चालान कर देता है।

मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से वाहन स्वामी के पास मैसेज आ जाता है। तेज गति से वाहन चलाने, दोपहिया वाहनों में तीन लोगों को बैठाना, बिना हेलमेट वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट कार चलाने आदि पर कार्रवाई करने में यह कैमरा बहुत ही कारगर साबित होता है। एएनपीआर कैमरा से पल भर में ही चालान कट जाएगा। संभागीय परिवहन कार्यायल के आरटीओ प्रवर्तन गुरुदेव सिंह ने बताया कि कैमरा लगाने के लिए जगह चिन्हित हो गईं हैं और साथ ही जगह के लिए स्वीकृति भी मिल गई है। परिवहन विभाग ऊर्जा निगम कार्यालय को एएनपीआर कैमरा में बिजली संयोजन करने के लिए आवेदन कर रहा है। इसके बाद काम शुरू हो जाएगा।

अभी मैदानी जिलों में लगाए जा रहे कैमरे
 एएनपीआर कैमरा लगाए जाने के लिए उत्तराखंड में अभी मैदानी जिलों को चिन्हित किया गया है। देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिहं नगर जिलों मे कैमरा लगाए जा रहे हैं। संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह के अनुसार उत्तराखंड के इन चार जिलों में 21 जगहों पर एएनपीआर कैमरा लगेंगे। 

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: शादी में जा रहे युवक को सड़क पर खींचता ले गया टेंपो ट्रैवलर

संबंधित समाचार