हल्द्वानी: शादी में जा रहे युवक को सड़क पर खींचता ले गया टेंपो ट्रैवलर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मोटर साइकिल पर सवार मामा के साथ शादी में जा रहा भांजा हादसे का शिकार हो गया। पीछे से एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी और करीब 40 मीटर तक भांजे को सड़क पर खींचता ले गया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैवलर का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना में बाइक पर पीछे बैठा मामा बाल-बाल बच गया। 

मूलरूप से विष्णुपुरी कालोनी टनकपुर रोड निवासी दिवाकर भट्ट उर्फ दीपांश (22) पुत्र हीरा बल्लभ भट्ट, बीचपुर परगाईं चोरगलिया में अपनी नानी के घर पर रहता था। वह बीए का छात्र था और नानी के घर रहकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। दिवाकर के मामा ने बताया कि बीते मंगलवार को गांव में एक शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए वह अपने भांजे दिवाकर के साथ निकले थे। बाइक संख्या यूके 08 एएम 7788 दिवाकर चला रहा था। दोनों अभी चोरगलिया बाजार के पास टूटी चक्की मोड़ पर पहुंचे थे कि तभी मामा ने देखा कि पीछे से एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर संख्या यूके 04 पीए 1968 लगातार हार्न देते हुए अनियंत्रित तरीके से आ रहा था।

इससे पहले ही वह कुछ समझ पाते ट्रैवलर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से मामा उछल कर दूर जा गिरे, जबकि भांजा ट्रैवलर के आगे गया। ट्रैवलर के बोनट से फंसे दिवाकर को ट्रैवलर चालक करीब 40 मीटर तक खींचता ले गया। चालक ने ट्रैवलर को रोका और चाबी निकाल कर मौके से फरार हो गया।

आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। दिवाकर के पिता एक स्कूल में शिक्षक हैं और घर में उसका एक छोटा भाई व मां है। चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार जोशी ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। टेंपो ट्रैवलर को जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: सात साल बाद रिश्वतखोर लेखपाल को तीन साल का कारावास

संबंधित समाचार