लखीमपुर खीरी: एसपी के हस्तक्षेप के बाद ठगों के खिलाफ हुई FIR, जानें मामला

लखीमपुर खीरी: एसपी के हस्तक्षेप के बाद ठगों के खिलाफ हुई FIR, जानें मामला

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: छह लाख रुपये का लालच देकर शहर में महिला के जेवर ठगने के मामले में सदर कोतवाली पुलिस एसपी के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आई। पीड़ित महिला की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। 

बता दें कि 24 नवंबर को गढ़ी रोड स्थित गोकुलपुरी निवासी शारदा देवी मंडी में सब्जी खरीदने आई थी। वह सब्जी लेकर अपने घर जा रही थी। रास्ते में टुन्नू सिंह चौराहा पर एक महिला और दो युवक उसे मिले। उसे एक झोला देते हुए कहा कि उसमें छह लाख रुपये हैं। इसे अपने पास रख लो। हम लोग खाना खाकर आ रहे हैं। तब आपसे ले लेंगे। इसके बदले में आरोपियों ने उसकी सोने की चूड़ियां और अंगूठी उतरवा कर ले ली और चले गए।

काफी देर तक जब तीनों वापस नहीं आए तो उसने झोला खोलकर देखा तो उसमें कागज के टुकड़े मिले थे। पीड़ित महिला ने कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जांच की बात कहते हुए उसे टहलाती रही। इससे नाराज पीड़िता बुधवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा से मिली थी और पूरी बात बताई। आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई। 

एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक सदर को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसपी के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: केंद्र सरकार पर जमकर बरसे किसान नेता राकेश टिकैत, बोले- बड़ी तैयारियां हैं देश को बेचने की

ताजा समाचार

अगर रूस ने यूक्रेन में 'बेतुका युद्ध' समाप्त नहीं किया तो उस पर शुल्क और प्रतिबंध लगाए जाएंगे : डोनाल्ड ट्रंप
Bareilly: व्यापारियों के लिए खुशखबरी, अब ब्याज और अर्थदंड जमा करने पर शत प्रतिशत छूट, जल्दी करें टैक्स जमा
America: लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग में आठ हजार एकड़ क्षेत्र जलकर हुआ नष्ट, 28 लोगों की मौत 
महाकुंभ पहुंचीं अभिनेत्री भाग्यश्री, जाहिर की खुशी, कहा- यहां का वातावरण बहुत अच्छा है
Kanpur में ट्यूशन टीचर ने छात्रा से की गंदी बात, किया प्रपोज, विरोध करने पर दी धमकी, FIR दर्ज
पीलीभीत: 16 दिन तक पीड़ित को पुलिस ने टरकाया, चोरी मामले में संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद FIR