Hamirpur: अश्लील मैसेज से भड़की छात्राओं व परिजनों ने आरोपी टीचर को जूते और थप्पड़ों से पीटा, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

हमीरपुर, अमृत विचार। थाना जरिया के गांव में संचालित राजकीय हाईस्कूल में जमकर बवाल हुआ। यहां एक टीचर ने छात्रा के मोबाइल पर अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज भेज दिया जिससे भड़की छात्राओं ने अध्यापक को घेरकर उस पर चप्पलें बरसाईं। इतना ही नहीं घटना की जानकारी होते ही छात्राओं के परिजन पहुंचे और गांव के तमाम लोगों ने भी आरोपी अध्यापक की जमकर धुनाई कर दी।

थाना जरिया के एक गांव में चल रहे राजकीय हाईस्कूल में अध्यापक मुकेश कुमार चौरसिया निवासी कौशांबी पर एक छात्रा के मोबाइल व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक/ अश्लील मैसेज व बातें की गई। जिस पर छात्राओं में आक्रोश पनप गया। एकजुट छात्राओं ने उसकी चप्पलों से मारपीट की। 

इस घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी विद्यालय पहुंचे और उन्होंने भी अध्यापक की जमकर धुनाई कर डाली। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी टीचर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: स्टीयरिंग फेल होने से अनियंत्रित हुई बस, सड़क किनारे झाड़ियों में पलटी, सभी सवारियां सुरक्षित

 

संबंधित समाचार