बरेली: जाम के निपटने को अब ‘फोटो एल्बम प्लान’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। शहर में जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। ऑटो, टेंपो, ई-रिक्शा के आड़े-तिरछे खड़े होकर सवारियां भरने, सड़क पर वाहनों के पार्क करने, दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखने व मोड़ पर अवरोधकों की वजह से शहर में जाम लगता है। जाम की समस्या के स्थाई समाधान के लिए पुलिस शहर …

बरेली,अमृत विचार। शहर में जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। ऑटो, टेंपो, ई-रिक्शा के आड़े-तिरछे खड़े होकर सवारियां भरने, सड़क पर वाहनों के पार्क करने, दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखने व मोड़ पर अवरोधकों की वजह से शहर में जाम लगता है। जाम की समस्या के स्थाई समाधान के लिए पुलिस शहर की विभिन्न जगहों से फोटो खींचकर एल्बम तैयार कर रही है। इसमें बड़े फोटो के नीचे समस्या लिखी जा रही है।

एल्बम तैयार होने के बाद एसपी ट्रैफिक संजीव कुमार वाजपेयी इसे अधिकारियों के समक्ष रखेंगे। इसके बाद नगर निगम, बीडीए या अन्य संस्थाओं की मदद से समस्या का समाधान किया जाएगा। बता दें कि ‘अमृत विचार’ लगातार शहर में जाम की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित करता आ रहा है। इसके बाद से ट्रैफिक पुलिस भी इसे लेकर एक्शन में आ गई है।

इन इलाकों में लगता है सबसे अधिक जाम
शहर में सेटेलाइट, मिनी बाईपास, डेलापीर, कुतुबखाना, चौपुला चौराहा, सिविल लाइंस, नॉवल्टी चौराहा, अस्पताल रोड, श्यामगंज, शहदाना, गांधी उद्यान समेत कुछ अन्य स्थानों पर जाम की समस्या आम है। हर स्थान पर जाम लगने की अलग-अलग वजहें हैं। इन सभी स्थानों के फोटो खींचे जा रहे हैं।

इस तरह से खड़े होंगे ऑटो
शहर में ऑटो स्टैंड न होने से ऑटो बेतरतीब ढंग से चौराहे पर खड़े होकर सवारियां भरते हैं। इसकी वजह से जाम लग जाता है। इसके समाधान के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर रोड के किनारे लोहे के एंगल लगवाकर नंबर से ऑटो खड़े कराए जाएंगे। नियम तोड़ने वाले पर कार्रवाई होगी।

“शहर में जाम की समस्या की फोटो अलबम तैयार की जा रही है। इसके माध्यम से अधिकारियों के सामने समस्या रखकर उसका समाधान निकाला जाएगा।” -संजीव कुमार वाजपेयी, एसपी ट्रैफिक

संबंधित समाचार