Lucknow News : लिव-इन-पार्टनर की बेरुखी बनी हत्या की वजह...जेल जाते समय हत्यारोपी ने कुबूल किया गुनाह

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ : बाराबंकी जनपद के हिंद अस्पताल (Hind Institute of Medical Sciences) की सफाईकर्मी अंजली वाल्मीकि (42) अपने लिव-इन पार्टनर से पीछा छुड़ाना चाहती थी, लेकिन पार्टनर उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी। इस बात पर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। मंगलवार को अंजली की बेरुखी से गुस्साए पार्टनर देवानंद शर्मा उर्फ पंचम ने सिलबट्टे से वारकर निर्मम हत्या कर दी। हालांकि, गुरुवार को पुलिस ने हत्योरापी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जेल जाने से पूर्व हत्यारोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।

दरअसल, सीतापुर जनपद की रहने वाली अंजली वाल्मीकि बीबीडी के नेवाजपुर क्षेत्र में बेटी शीलू के साथ किराए के मकान में रहती थी। वह बाराबंकी के हिंद अस्पताल में सफाईकर्मी थी। पूछताछ में हत्यारोपी देवानंद शर्मा उर्फ पंचम ने बताया कि कई दिनों से अंजली का व्यवहार उसके प्रति बदलने लगा था। यह बात उसे अखरने लगी थी। बातचीत में अंजली ने उससे छोड़ने को कहा दिया था, लेकिन देवानंद ने इस पर सहमति जाहिर कर दी थी। मंगलवार शाम वह नशे की हालत में अंजली से मिलने पहुंचा तभी दोनों के बीच झगड़ा शुरु हो गया। हत्यारोपी ने बताया कि उसने अंजली को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ गई और उसे घर से निकलने की बात कहने लगी।

अंजली के बर्ताव पर वह अपना आपा खो बैठा। बिना सोचे-समझे उसने सिलबट्टे से अंजली के सिर चेहरे पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। लहूलुहान हालत में पुलिस ने अंजली को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विभूतिखंड सहायक पुलिस आयुक्त (ACP Vibhutikhand) राधा रमण सिंह के मुताबिक, हत्यारोपी देवानंद अंजली के साथ करीब 8 माह से साथ में रह रहा था। कुछ माह पूर्व अंजली ने अपनी दो बेटियों कोमल और मुस्कान की शादी की थी। पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि उसकी लिव-इन-पार्टनर अंजली उससे दूरी बनाना चाहती थी, इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। अंजली की बेरुखी हत्या की वजह बन गई।

यह भी पढ़ें- दूसरे का प्लॉट दिखाकर कारोबारी से ठगे 16.78 लाख रुपये : रजिस्ट्रार कार्यालय से पता चली हकीकत

संबंधित समाचार