Lucknow News: रिश्वत मांगने के आरोपी बाबू को सीएमओ ने हटाया, जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति के नाम पर वसूली का खेल चल रहा है। कृषि विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी ने सीएमओ के सामने प्रतिपूर्ति के नाम पर बाबू की ओर से घूस मांगने का आरोप लगाते हुए पूरी बात से अवगत कराया। जिसके बाद सीएमओ ने घूस मांगने के आरोपी बाबू पर कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से चिकित्सा प्रतिपूर्ति के काम से हटा दिया। साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं।

कृषि विभाग में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शरद कुमार श्रीवास्तव सेवानिवृत्त हो चुके हैं। बुजुर्ग शरद कुमार गुरुवार दोपहर को सीएमओ कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने सीएमओ से मुलाकात की। सीएमओ के सामने शरद कुमार ने बाबू द्वारा घूस मांगने का आरोप लगाते हुए पूरी बात से अवगत कराया। शरद कुमार ने बताया कि उन्होंने प्रतिपूर्ति के बाउचर्स (करीब 75 हजार रुपये के पेपर) जमा किए थे। लंबे समय से उन्हें प्रतिपूर्ति पास करने के नाम पर आरोपी बाबू दौड़ा रहा है।

आरोप लगाया कि बाबू उनसे 10 फीसदी रुपये घूस के नाम पर मांग रहा है। जब उन्होंने रुपये देने से इनकार किया तो आरोपी बाबू ने दौड़ाना शुरू करवा दिया। वह काफी दिन से अपने प्रतिपूर्ति के रुपये की वापसी के लिए चक्कर लगा रहे थे। जिसके बाद वह गुरुवार को सीएमओ डॉ. एनबी सिंह से मिले। सीएमओ ने उनकी पूरी बात सुनी और आश्वस्त किया कि वह जांच करवाकर सख्त कार्रवाई करेंगे। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आरोपी बाबू पुरुषोत्तम पांडेय को चिकित्सा प्रतिपूर्ति के काम से हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का सत्र 9 दिसंबर से आयोजित, स्टीफन मरांडी बनाए गए प्रोटेम स्पीकर

संबंधित समाचार