बाराबंकी में आज से शुरू होगा महादेवा महोत्सव, लोधेश्वर महादेव की पूजा कर डीएम करेंगे शुभारंभ
रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। पौराणिक तीर्थस्थल लोधेश्वर महादेवा में आज से सात दिवसीय महोत्सव की शुरूआत होगी। परंपरा के अनुसार जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार भगवान लोधेश्वर की पूजा-अर्चना कर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। यहां लगने वाले अगहनी मेले में जहां दूर-दूर से श्रद्धालु जुटेंगे, वहीं सांस्कृतिक पंडाल में सप्तरंगी मंच पर भोजपुरी गायक रितेश पांडेय और निशा उपाध्याय सहित कई फिल्मी हस्तियां अपना जलवा बिखेरेंगी।
अगहनी मेले के रूप में लोधेश्वर के शिवलिंग का प्रकटोत्सव मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी लोधौरा गांव के पं. लोधेराम अवस्थी को खेत में जोताई के दौरान शिवलिंग मिला था। तब से यहां अगहनी मेला लग रहा है और इसे महादेवा महोत्सव का नाम मिल गया। एसडीएम पवन कुमार ने बताया कि महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोपहर 2 बजे विश्व कल्याण द्वार पर डीएम सत्येंद्र कुमार फीता काटने के बाद मठ में लोधेश्वर की पूजा-अर्चना कर महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

इसके बाद स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम मंदिर के पीछे मेला बाग मैदान मं सजे भव्य पंडाल में होंगे। यहां दर्शकों के बैठने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं। मेले में बच्चों को रिझाने के लिए कई प्रकार के झूले व सर्कस भी लगे हैं। दुकानें सज कर तैयार हैं। सात दिवसीय महोत्सव के दौरान दिन में आयोजित होने वाले आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सेहत, शिक्षा, खेल-कूद और ग्रामीण विकास जैसी थीम पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी
महादेवा महोत्सव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए करीब आधा दर्जन आईटी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिनके द्वारा अफसर मेले पर नजर रखेंगे। इसके अलावा करीब दो दर्जन सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से भी महोत्सव के चप्पे चप्पे की निगरानी होगी।
सुरक्षा व्यवस्था में तीन सीओ, पांच इंस्पेक्टर, 30 सब इंस्पेक्टर, 110 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल, 41 महिला कांस्टेबल, 30 होमगार्ड, ट्रैफिक पुलिस के 6 जवान, अपराध निरोधक दस्ता की टीम, फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस तैनात रहेंगी। सीओ सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि पांच बैरियल लगाये गए हैं। महोत्सव के लिए पार्किंग स्थल और दो इंट्री गेट रहेंगे। एक गेट से वीआईपी इंट्री होगी। जबकि दूसरा गेट दर्शकों के लिए होगा। इसी के सामने ही सड़क के उस पार सामान्य वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है।
लगेंगे सरकारी योजनाओं के स्टॉल
महादेवा महोत्सव के जरिए लोगों को सरकारी योजनाओं से भी रूबरू कराया जाएगा। मेला परिसर में लगने वाले राजस्व विभाग, शिक्षा, स्वास्थ, कृषि, समाज कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन और उद्यान समेत अन्य विभागों से संबंधित 22 स्टाल पर लोगों को सरकार के स्तर पर संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इन पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है। साथ ही मोटे अनाज से बने व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-Sambhal Violence: जुमे की नमाज और अदालत में सुनवाई के मद्देनजर मंडल में अलर्ट, संभल में कड़े सुरक्षा प्रबंध
