Fatehpur: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर; हादसे में दो लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
फतेहपुर, अमृत विचार। थरियांव थाना क्षेत्र के हंसवा चौकी अंतर्गत एकारी गांव की समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाए के लिए भेजा गया।
.jpg)
मदारीपुर कला गांव निवासी बाइक सवार शादी समारोह में शामिल होकर देर रात वापस लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार एकारी गांव के समीप पहुंचे कि सड़क पार करते समय सडक हादसे का शिकार हो गए। एकारी गांव के समीप तेज रफ़्तार से आ रही एसयूवी कार ने सड़क पार कर रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार लोगों में पुष्पेन्द्र पुत्र श्रवन (10) वर्ष व अनिल पुत्र रामकिशोर लोधी (20) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार श्रवण, आयूष व नीरज सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद कार सवार कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लिए इलाज के लिए भेजा। जिसमें से एक की हालत को गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया। वहीं मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुटी हुई है।
