मध्यप्रदेश: खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, आग की लपटों से 30 लोग झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान महिलाओं और बच्चों समेत 30 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। खंडवा जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने फोन पर एक न्यूज एजेंसी को बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार आधी रात के आसपास हुई, जब जुलूस शहर के क्लॉक टॉवर पर समाप्त हो रहा था। 

उन्होंने कहा कि जलती मशालों को उल्टा करके उन्हें बुझाने के लिए पानी से भरे कंटेनर में डाला जा रहा था, तभी अचानक आग की लपटें धधक उठीं। कुछ सेकंड तक धधकती इन लपटों से आसपास के लोग झुलस गए। अधिकारी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों समेत 30 लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया। उनमें से 18 को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। 

राय ने कहा कि शेष 12 लोगों का इलाज किया जा रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित ‘छात्र इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (सिमी) के सदस्यों द्वारा 28 नवंबर 2009 को मारे गए पुलिसकर्मी सीताराम बाथम सहित तीन लोगों की याद में हर साल मशाल जुलूस निकाला जाता है। हैदराबाद के भाजपा विधायक टी राजा ने जुलूस की शुरुआत में सभा को संबोधित किया। जुलूस में 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी दी गई।

यह भी पढ़ें:-Sambhal Violence : शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं हुई पेश, अब 8 जनवरी को होगी सुनवाई...संभल में पुलिस अलर्ट

संबंधित समाचार