Bareilly: रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) ने अलीगंज थाने के दरोगा महेश चंद्र को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। दरोगा ने मुकदमे से हत्या की कोशिश की धारा हटाने के बदले में रिश्वत मांगी थी। उसके खिलाफ थाना भमोरा में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

गांव पंडी निवासी अक्षय कुमार ने अलीगंज थाने में 12 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 नवंबर को 2:30 बजे आंवला-अलीगंज मार्ग पर बिशारतगंज के गांव इस्माइलपुर निवासी कैलाश पाठक ने मनोज कुमार, अरविंद, सुनील समेत चार अज्ञात साथियों के साथ हथियारों और लाठी-डंडों के साथ उनके खेत पर कब्जा करने के लिए तार लगा रहे थे। विरोध करने पर सभी ने मारपीट और सब्बल से गर्दन पर प्रहार कर हत्या की कोशिश की थी। 

विवेचक महेश चंद्र ने हत्या की कोशिश की धारा हटाने के बदले में कैलाश पाठक से रिश्वत मांगी और 15 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। कैलाश ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन से की। इसके बाद ट्रैप टीम तैयार करके अलीगंज में जामा मस्जिद के पीछे शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे दरोगा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। एंटी करप्शन की टीम दरोगा को उसके पुलिस लाइन स्थित आवास पर लेकर गई और वहां भी तलाशी ली। दरोगा बिजनौर के थाना नगीना क्षेत्र के गांव किशनपुर का रहने वाला है।

मुकदमे से हत्या की कोशिश की धारा हटाने के बदले में रिश्वत लेते हुए दरोगा को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ खिलाफ भमोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा- यशपाल सिंह, सीओ एंटी करप्शन।

यह भी पढ़ें- Bareilly: हिरासत में लिए गए मौलाना तौकीर रजा समेत 20 समर्थक, बोले- आज नहीं तो कल जाऊंगा संभल

संबंधित समाचार