रामपुर : दीवार तोड़कर ग्रामीण के घर में घुसा बजरी से भरा डंपर, हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एक कटरे और एक गाय को भी रौंदा, पीड़ितों ने पुलिस को दी तहरीर, कार्रवाई की मांग

दढ़ियाल, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र गांव जमालगंज में शुक्रवार  दोपहर लगभग 1:30 बजे तेज रफ्तार डंपर काशीपुर मार्ग पर एक कटरे और गाय को रौंदता हुआ दीवार तोड़कर ग्रामीण के घर में घुस गया। बजरी से लदे डंपर की टक्कर से दीवार टूटने के बाद नया घर क्षतिग्रस्त हो गया जिससे ग्रामीण के लाखों रुपये का नुकसान हो गया। हादसे के बाद मौके पर गांव के लोग एकत्र हो गए। गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चालक को पकड़ कर चौकी ले आई। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

काशीपुर मार्ग पर गांव जमालगंज में शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे एक डंपर चालक काशीपुर की ओर से डंपर में बजरी भरकर दढ़ियाल की तरफ आ रहा था। जैसे ही  तेज रफ्तार डंपर चालक काशीपुर मार्ग पर गांव जमालगंज के पास पहुंचा तो डंपर चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। जमालगंज निवासी मोहम्मद उमर के एक कटरा और एक गाय को रौंदता हुआ हाजी इम्तियाज के घर की दीवार को तोड़ता हुआ घर में घुस गया। घटना के बाद गांव के लोग जमा हो गए और  हंगामा करने लगे। लोगों ने भाग रहे डंपर चालक को पकड़ लिया। मौके पर तमाम लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और डंपर चालक को पकड़ कर चौकी ले आई। हाजी इम्तियाज ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले ही घर बनाया था। डंपर टकराने के कारण लगभग 5 लाख रुपये  का नुकसान हो गया। वहीं दूसरे ग्रामीण मोहम्मद उमर ने बताया कि डंपर के चालक के कारण एक गाय, एक कटरा, सिंचाई के उपयोग में लिए जाने वाला इंजन आदि सहित लगभग 2 लाख का नुकसान हो गया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें - रामपुर : संभल बवाल के बाद जुमे की नमाज को पुलिस महकमा अलर्ट, सीओ सिटी-एएसपी ने लिया जायजा

संबंधित समाचार