Bareilly: नगर निगम की कार्रवाई से मची खलबली, होटल चड्ढा पैलेस कुर्क

Bareilly: नगर निगम की कार्रवाई से मची खलबली, होटल चड्ढा पैलेस कुर्क
टीम ने होटल पहुंचकर सामान जब्त कर लिया(फोटो)

बरेली, अमृत विचार : हाउस टैक्स के बकायादारों के खिलाफ नगर निगम ने शुक्रवार को कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी। पहली कार्रवाई पुराना रोडवेज स्टैंड से सटे होटल चड्ढा पैलेस के खिलाफ हुई, जहां नगर निगम की टीम ने सारा सामान कब्जे में लेने के बाद मेन गेट पर अपनी सील लगा दी।

होटल चड्ढा पैलेस पर हाउस टैक्स के 27 लाख रुपये बकाया थे। नगर निगम की ओर से डिमांड नोटिस के बाद कुर्की नोटिस भी जारी किया जा चुका था लेकिन इसके बावजूद बकाया अदा नहीं किया गया। शुक्रवार दोपहर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र, कर निर्धारण अधिकारी राजवीर सिंह और उप नगर आयुक्त पूजा त्रिपाठी के साथ नगर निगम की टीम रोडवेज स्टैंड पहुंच गई। 

अधिकारियों ने चड्ढा पैलेस के मालिक से बकाया टैक्स अदा करने को कहा लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद टीम ने होटल में मौजूद, बेड, कुर्सी, मेज, काउंटर, टीवी आदि सामान जब्त कर नगर निगम भिजवाने के बाद मेन गेट पर सील लगा दी। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी गई है। नए और पुराने सभी टैक्सदाताओं को पूरा बकाया जमा करना होगा।

अचानक कार्रवाई पर भड़के दुकानदार, गुस्सा बढ़ा तो चलती बनी टीम
होटल चड्ढा पैलेस में कुर्की करने पहुंची नगर निगम की टीम ने अचानक पुराना रोडवेज के पास अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया। इससे खलबली मच गई। टीम ने जेसीबी चलाकर कई दुकानों के रैंप और होर्डिंग तोड़ दिए और सामान जब्त कर लिया। विरोध हुआ तो प्रवर्तन दल ने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया। हालांकि गुस्सा बढ़ता देख टीम कुछ ही देर बाद लाैट गई।

होटल की कुर्की करने वाली टीम मे अतिक्रमण हटाओ अभियान के वरिष्ठ प्रभारी संयुक्त नगर आयुक्त मयंक यादव और प्रभारी राजवीर सिंह भी शामिल थे। होटल गेट पर सील लगाने के बाद अचानक उन्होंने टीम के साथ पुराने रोडवेज अड्डे के पास अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। आसपास की कई दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त करने के साथ नालियों पर बनाए गए रैंप और बाहर लगे होर्डिंग तोड़ते हुए नगर निगम की टीम नावल्टी चौराहे तक पहुंच गई।

नगर निगम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में भारी गुस्सा फैल गया। भीड़ इकट्ठी होने पर पहले नगर निगम के प्रवर्तन दल ने उसे डंडे फटकार कर खदेड़ा, फिर दुकानदारों का गुस्सा बढ़ता देख अफसर अभियान बंद कर चलते बने।

यह भी पढ़ें- Bareilly: रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा