बाराबंकी: रैली के साथ यातायात माह का समापन, 47 हजार वाहनों का हुआ चालान

बाराबंकी: रैली के साथ यातायात माह का समापन, 47 हजार वाहनों का हुआ चालान

बाराबंकी, अमृत विचार। यातायात जागरूकता माह का समापन शनिवार को शहर में जागरूकता रैली के साथ किया गया। रैली में शामिल हुए विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के बच्चे सड़कों पर गुजरने वाले वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करते हुए निकले। पुलिस लाइन में सभी को नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। वहीं आंकड़ों के मुताबिक पूरे यातायात माह के दौरान 47 हजार 168 से वाहनों का चालान किया गया।

समापन के मौके पर सुबह शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम से एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और जमीउर-रहमान-किदवई इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएं और एनसीसी स्काउट्स केडी सिंह बाबू से पटेल तिराहा से होते हुए पुलिस लाइन बाराबंकी तक पहुंचे। यहां एसपी दिनेश कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना है।

cats

उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में जितनी मौतें हो रही हैं, उतना कोरोना और किसी अपराध से भी नहीं होती। बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाहन चलाने के कारण होने वाले हादसों में मौत की संभावना ज्यादा होती है। नशे में वाहन चलाने, यातायात नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। ऐसे हाल में बच्चों को अपने अभिभावक माता-पिता, भाई बहन और बड़ों को जागरूक करने के लिए आगे आना होगा।

एसपी ने कहा कि आप लोग देश के कर्णधार हैं। इसलिए घर पर कोई भी बाइक से निकले तो उसे हेलमेट लगाने को टोकें। इस दौरान बच्चों ने भी प्रण किया कि वह यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाएंगे। इस अवसर पर एडीएम न्यायिक इंद्रसेन, एएसपी दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइंस हर्षित चौहान, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगत राम कनौजिया, यातायात प्रभारी रामयतन यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आलोक मणि त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार, बीएसए संतोष देव पांडेय, एआरटीओ अंकिता शुक्ला और विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं समाजसेवी व अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वाधिक चालान करने पर राम जतन यादव को सम्मानित किया गया।

cats

47 हजार वाहनों का किया चालान

नवंबर को यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। इस पूरे माह यातायात जागरूकता वाले तमाम कार्यक्रम आयोजित हुए। हालांकि उसके बाद भी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से यह सामने आया कि लोगों में अभी जागरूकता की बड़ी जरूरत है। आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो पूरे माह 47 हजार 168 से वाहनों का चालान किया गया।

जिसमें करीब 4 करोड़ 57 लाख 40 हजार नौ सो रुपये कुल जुर्माना लगाया गया। जबकि इसमें से 12 लाख 70 हजार चार सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। समापन वाले दिन शनिवार को भी पुलिस ने करीब 500 वाहनों का चालान किया। चालान करने वालों में सबसे ऊपर टीएसआई रामयतन यादव रहे। उन्होंने अकेले कुल 2562 वाहनों के चालान किये। जिसके लिये उन्हें सम्मानित भी किया गया।

ये भी पढ़ें- वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, 150 से अधिक वाहन जलकर खाक...मची अफरा तफरी

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं