Syed Mushtaq Ali Trophy : आंध्र के खिलाफ मुंबई की तरफ से वापसी करेंगे सूर्यकुमार, श्रेयस अय्यर संभालेंगे टीम की कमान  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए दो सप्ताह का ‘ब्रेक’ लेने के बाद मुंबई की तरफ से तीन दिसंबर को आंध्र के खिलाफ होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच से वापसी करेंगे। जैसा कि पहले भी देखने को मिला है, सूर्यकुमार संभवत: इस मैच में कप्तानी नहीं करेंगे और श्रेयस अय्यर ही कमान संभालेंगे। 

सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत ने हाल में दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराकर श्रृंखला जीती थी। वह आंध्र के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए सोमवार को हैदराबाद में मुंबई की टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए मुंबई के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाने के बारे में मुंबई क्रिकेट संघ को पहले ही अवगत करा दिया था। 

सूर्यकुमार को अय्यर की कप्तानी में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। वह मुंबई की तरफ से प्रत्येक प्रारूप में खेलना चाहते हैं। वह मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों के बाद 21 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में भी भाग लेंगे।

ये भी पढे़ं : NZ VS ENG : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में आठ विकेट से हराया, Brydon Carse ने झटके 6 विकेट

संबंधित समाचार