प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- हमारी लड़ाई हमारे देश की आत्मा के लिए है

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वायनाड। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लड़ाई उस ताकत के खिलाफ है जो लोगों के अधिकारों को कमजोर करके उन्हें कुछ व्यापारी मित्रों के हवाले कर रही है। उन्होंने यहां वायनाड के मनंतवाडी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज हम अपने राष्ट्र की भावना, भारत की आत्मा के लिए लड़ रहे हैं।’’ 

वायनाड के अपने दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम एक ऐसी ताकत के खिलाफ लड़ रहे हैं जो हमारे देश की नींव पर बनी संस्थाओं को नष्ट करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है।’’ उन्होंने वायनाड के लोगों के साथ रहने और उनकी जरूरतों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने का वादा किया। 

जारी कार्यक्रम में प्रियंका के दोपहर 12:15 बजे सुल्तान बाथरी और दोपहर 1:30 बजे कलपेट्टा में सभा करने की बात कही गई। राहुल गांधी के साथ दो दिवसीय वायनाड दौरे पर आईं प्रियंका ने शनिवार को वायनाड लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिरुवंबाडी के मुक्कम, निकंबूर के कौलाई, कोझीकोड के वंदूर और एडवन्ना और मलप्पुरम जिलों में जनसभाओं में हिस्सा लिया था। प्रियंका ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में 4,10,931 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की, जो उनका पहला चुनावी मुकाबला था।  

यह भी पढ़ें:-आज से बदल जाएंगे एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के नियम, 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें पूरी डिटेल

संबंधित समाचार