Kanpur: 'अमृत विचार' में खबर प्रकाशित होने के बाद सुधार; जागे अधिकारी, शुरू हुआ जीटी रोड पर पैचवर्क
कानपुर, अमृत विचार। गोल चौराहा से लेकर कल्याणपुर तक बदहाल जीटीरोड की खबर अमृत विचार में प्रकाशित होने के बाद विभाग ने पैचवर्क का कार्य शुरू कराया।
जीटीरोड पर गोल चौराहा से कल्याणपुर तक काफी गड्ढे हैं और गुरुदेव चौराहा से लेकर सीएसजेएमयू के पहले तक तो आधी सड़क उबड़-खबड़ है। खबर प्रकाशित होने के बाद शनिवार को लोक निर्माण विभाग की एनएच इकाई के अधिकारियों ने पैचवर्क शुरू कराया। गोल चौराहा से आईआईटी तक पैचवर्क का कार्य कराया। अधिकारियों ने बताया कि जहां-जहां पर सड़क खराब है, वहां सुधार कार्य किया जाएगा।
राजापुरवा में नगर निगम ने की सफाई
राजापुरवा में गंदगी और सड़क पर कूड़ा फेंकने की खबर अमृत विचार समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद नगर निगम के अफसरों ने संज्ञान लिया। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर सफाई की। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज निगोटिया और विजय शंकर शुक्ला के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान राजापुरवा में फैली गंदगी-कूड़े को हटाया गया। अधिकारियों ने नालियां, सड़क की सफाई कराई और चूना छिड़काव भी कराया।
