Auraiya: फांसी पर लटका मिला युवक का शव; रात 10 बजे से गायब था, पास में ही खड़ी मिली कार, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

औरैया, अमृत विचार। कोतवाली बिधूना क्षेत्र के गांव हरसुखनगर में रविवार की सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे फांसी पर लटका मिला। युवक पास में ही चिरकुआ नामक गांव का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार थाना बिधूना क्षेत्र के गांव चिरकुआ निवासी शिवशंकर मिश्रा का 22 वर्षीय पुत्र मंथन मिश्रा बीती रात 10 बजे से घर से कार लेकर निकला था। रविवार की सुबह शौचक्रिया के लिए निकले लोगों व राहगीरों ने हरसुखनगर गांव के किनारे सड़क किनारे खड़े ढ़ाक के एक पेड़ से शव लटका देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें, जिस जगह पेड़ पर युवक का शव लटका था वहीं पास में उसकी वैगनआर कार खड़ी थी, जिसमें चाभी भी लगी थी।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता लग सकेगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीआरपीएफ हवलदार से सवा लाख की धोखाधड़ी; खुद को आर्मी जवान बताकर आरोपी ने की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार