मेक्सिको: बंदूकधारियों ने राहगीरों पर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मेक्सिको सिटी। उत्तर-मध्य मेक्सिको में सड़क किनारे एक दुकान के पास बंदूकधारियों ने ग्राहकों और राहगीरों पर गोलियां बरसा दीं जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गुआनाजुआटो प्रांत के अभियोजकों ने बताया कि गोलीबारी शनिवार देर रात अपेसियो एल ग्रांडे शहर में हुई।

इस प्रांत में गिरोहों के बीच गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग दुकान के ठीक बाहर खड़े थे। हमले में एक पुरुष और एक महिला भी घायल हुई है, लेकिन उनकी हालत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। 

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, गोलीबारी में एक स्वास्थ्यकर्मी की भी मौत हो गई। सरकारी एम्बुलेंस एवं पैरामेडिक एजेंसी ने बताया कि शनिवार देर रात एक तकनीशियन की मौत हो गई। हालांकि, उसने इस बात की पुष्टि नहीं की कि वह हमले में मारे गए लोगों में से एक था या नहीं। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल के बीच पुरुषों के शव देखे जा सकते हैं जिनके सिर पर चोट के निशान नजर आ रहे थे।  

यह भी पढ़ें:-Gonda News: संतोष मिश्रा बने नगर कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक, मनोज पाठक गए मनकापुर

संबंधित समाचार